कोंच

खंदक में गिरी अनियंत्रित कार, चालक बाल-बाल बचा

कोंच(जालौन)। कोंच-कैलिया रोड पर पेट्रोल पंप के पास तेज गति से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में पलट गई। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत यह रही कि चालक बाल-बाल बच गया और मौके से भाग गया।
कोंच कैलिया मार्ग पर ‘हमारा पेट्रोल पंप‘ के पास आई-10 सफेद कलर की कार नंबर यूपी 92 के 5745 अचानक अनियंत्रित होकर खंदक में जा गिरी। घटना की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, दीवान मिथुन मलिक, विकास कुमार पहुंचे और कार के मालिक की जानकारी की। गाड़ी नितिन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी कैलिया हाल निवासी दमोह मध्य प्रदेश की बताई जा रही है। पुलिस ने एक जेसीबी से गाड़ी खाई से बाहर निकलवाई।
फोटो परिचय—-
सड़क किनारे खंदक में पड़ी कार।

Related Articles

Back to top button