0 एसडीएम बोले नाले को बंद कराने का करेंगे प्रयास
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। सड़क किनारे झोपड़पट्टी में रहने वाले परिवार के 2 वर्षीय मासूम रविवार को खुले नाले में गिर गया था। खेलते समय नाले में गिरने से मासूम की मौत हो गई थी। मौत के परिजनों ने सड़क पर लेट कर यातायात बाधित कर दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू करा दी थी।
उरई रोड पर क्षेत्र पंचायत कार्यालय की बाउंड्री के बाहर 4 परिवार झोपड़ पट्टी में रह रहे हैं। बाउंड्री के बाहर उरई जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे बना नाला खुला है। खुले नाले को बंद कराने की लिए नीतू बेवा वीर सिंह उठा चुकी थी। इसके बाद भी नाला बंद नहीं कराया गया था। 2 वर्षीय बाबू के खुले नाले में गिरने से हुई मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। घटना के कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित कर दिया था। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यातायात सुचारू हो गया। घटना के बाद परिवार के लोगों ने मासूम का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया और न ही पुलिस में किसी तरह की शिकायत की है। नाले में गिरने से मासूम की हुई मौत के मामले में एसडीएम अंकुर कौशिक ने बताया कि वह लोक निर्माण विभाग से बात करके अगर संभव होगा तो उसे बंद कराया जायेगा।