सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के नेतृत्व में बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के समन्वय से विशेषकर महिला शिक्षकों की पहल पर मंेहदी प्रतियोगिता के अंतर्गत जनपद जालौन वोट करेगा अबकी बार 20 फरवरी दिन रविवार हथेली पर लिखकर मतदाताओं को जागरूक करने का एक अभिनव नवाचार आज किया गया। जिसके लिये एक गूगल लिंक बनायी गयी जिस पर सभी ने फोटो अपलोड की।
इस अभियान की शुरूआत जिलाधिकारी द्वारा सबसे पहले अपनी हथेली पर नारा लिखकर शुरू किया गया तपश्चात् जिला प्रशासन के समस्त अधिकारियों से होते हुये यह अभियान डिग्री कॉलेज, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया। जिसमें एक लाख का लक्ष्य था और सायः 6 बजे तक एक लाख का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। और लिक 12 बजे तक क्रियाशील रहेगी। जिस पर और अधिक संख्या बढ़ेगी। इसको भारत निर्वाचन आयोग में विशेष नवाचार के तौर पर भेजा जायेगा तथा इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, नेशनल प्राइड बुक ऑफ रिकॉर्ड, यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड, नोबेल वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने के लिये भी आवेदन किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा बेसिक शिक्षा की महिला शिक्षकों अरूणा सक्सेना, कल्पना श्रीवास्तव, वन्दना, ममता, स्वर्णकार, संगीता और उनकी पूरी टीम तथा माध्यमिक शिक्षा से ज्योति शुक्ला कालपी, प्रतिमा सिंह कोंच, नुजहत जहां कालपी, आदि. राजकीय से निशा दुबे, अनुराधा निरंजन, तैयबा बानो गोहन आदि सहित सभी छात्राओं ने सहयोग किया।
फोटो परिचय—
डीएम की हथेली पर मतदाता जागरूकता संदेष लिखती छात्रा।