मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों से वर्चुअल मीटिंग की
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिली प्रचंड जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के समस्त क्षेत्रो पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत अध्यक्षों से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से इस दौरान उन्होंने समस्त पदाधिकारीयो एव कार्यकर्ताओं को भाजपाकेप्रचंड जीत की बधाई दी एव उन्होंने यूपी में हो रहे 36 में से भाजपा ने पहले ही 9 निर्विरोध एमएलसी सदस्य चुनलिए गए है । इस दौरान उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष से कहा भाजपा को यूपी में 36 सीटें जीती हैं। इसी द्वारा जालौन के जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी से पहले हालचाल जाना जनपद के बारे में यथास्थिति के बारे में भी जानकारी ली । यहां की जनता का आभार व्यक्त किया। जालौन की स्थिति के बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने अवगत कराया की साथ में बैठे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बुंदेलखंड पर विशेष स्नेह और आशीर्वाद रहता है । इसके साथ ही आपकी सरकार द्वारा जनपद जालौन एव बुंदेलखंड सहित पूरे प्रदेश में महत्वपूर्ण विकास कराए गए हैं । जैसे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे , हर घर नल शुद्ध पीने का जल , पचनदा बांध , डिफेंस कॉरिडोर, केन वेतवा, लिक परियोजना, प्रत्येक कमजोर एब गरीब को फ्री राशन ,नौजवान को योग्य के आधार पर गैर भेदभाव एब पारदर्शता से सरकारी नौकरी देने का कार्य किया, पूरे प्रदेश में भय, जातिवाद, गुंडाराज को समाप्त किया गया । इस आधार पर विधान परिषद प्रत्याशी श्रीमती रमा निरंजन को पूरे जनपद के संगठन , मा जनप्रतिनिधियो एब देवतुल्य कार्यकर्ता जिताने के लिए जी जान लगा देंगे हैं । और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया है । कि पूरे बुंदेलखंड में एमएलसी जिता कर लाएंगे
फोटो परिचय– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल मीटिंग