कोंच(जालौन)। रामनवमी के दिन राम जवारों और भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकालने के लिए रामभक्तों की तैयारी बैठक संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अलावा उसके आनुषांगिक संगठनों विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में 10 अप्रैल को शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर चर्चा की गई और 31 सदस्यीय आयोजन समिति बना कर जिम्मेदारियां बांटी गई। आयोजन की मुख्य भूमिका हिंदूवादी संगठनों की निर्धारित करते हुए सभी का सहयोग लेने की बात कही गई।
रामनवमी एवं राम जवारे की शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर भूतेश्वर मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक नरोत्तम स्वर्णकार, नगर कार्यवाह पवन झा, खंड प्रचारक उपेंद्र, विश्वहिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य, नगर मंत्री अवधेश पटेल, नगर उपाध्यक्ष शिशिर ठाकुर, जिला गौ रक्षा प्रमुख गौरव सोनी, जिला सह संयोजक बजरंगदल आकाश उदैनिया आदि की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई जिसमें शोभायात्रा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और लोगों को मिलजुल कर आयोजन को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियों में जुटने पर बल दिया गया। इस दौरान 31 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें रजनीश याज्ञिक, अमित राठौर मोदी, कपिल रिछारिया, आकाश बुधौलिया, निखिल सोनी, मनीष अग्रवाल, दीपक गर्ग, राजा टेंगुरिया, योगेंद्र कुशवाहा, अंचल बिलैया, अंकुर राठौर, चंद्रप्रकाश झा, सुरेंद्र तिवारी, सोनू यादव, संजीव सोनी बॉबी, कृष पाठक, सुशील दूरवार, शिवम लखेरा, आशुतोष रावत भैया, रामराजा पटेल, ब्रजेंद्र कुशवाहा, शिशिर ठाकुर, टिंकू साहू, विकास दुवे, गौरव सोनी, बसंत अग्रवाल, नीलू सोनी, राजा चचोंदिया, ऋषभ सक्सेना, आकाश उदैनिया, पवन खिलाड़ी आदि को शामिल किया गया है। विहिप अध्यक्ष साकेत शांडिल्य ने बैठक में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
फोटो परिचय– बजरंग दल की बैठक