
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। क्षत्रिय स्वर्णकार समाज र्की बैठक स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित हुई। जिसमें नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
मंगलवार को एक गेस्ट हाउस में आयोजित क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की बैठक में नगर अध्यक्ष नरेश बाबू सोनी ने कहा कि हमारा समाज परंपराओं से जुड़ा हुआ है। संगठन को मजबूती देने के लिए कार्यकारिणी का विस्तार किया जाना जरूरी है। ताकि सभी एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ा सकें और समाज के विकास का संकल्प पूरा कर सकें। कार्यकारिणी के सदस्यों से अपेक्षा है कि वह मिलकर समाज हित में काम करेंगे। उन्होंने उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, बलराम सोनी, महामंत्री आकाश सोनी, मंत्री दीपक सोनी, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी, सहमंत्री मनीष व शिवाकांत, मीडिया प्रभारी महेश स्वर्णकार, देवेश स्वर्णकार, सूचना मंत्री श्यामजी व हर्ष सोनी को बनाए जाने की घोषणा की। पदाधिकारियों के मनोनयन पर समाज के लोगों ने खुशी व्यक्त की और मिष्ठान वितरण किया।