कोंच

तहसीलदार ने पकड़े बालू लड़े ट्रक

कोंच(जालौन) । बालू के अबैध खनन पर प्रशासन की नजर टेढी हुई है। शुक्रवार शाम को बिना प्रपत्रों के अबैध रूप से जा रहे बालू लदे एक ट्रक को पुलिस के हवाले करने के बाद शनिवार सुबह दो और बालू लदे ट्रक पकड़कर तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने पुलिस अभिरक्षा में खड़े करा दिए हैं और खनन विभाग को सूचित कर दिया है।
खनन माफियाओं, खासतौर पर लाल सोने से भरी पड़ी बुंदेलखंड की नदियों पर माफियाओं की कुदृष्टि पड़ी है जिसके चलते मौरंग के इन तस्करों द्वारा लगातार अबैध खनन जारी है। चुनावी व्यस्तता से फारिग हुए अधिकारियों ने अब माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तहसीलदार नरेंद्र कुमार व नायब तहसीलदार विदित कुमार ने शुक्रवार शाम अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे एक ट्रक को पकड़ लिया। जब अधिकारियों ने ट्रक चालक से आवश्यक कागजात मांगे तो वह दिखाने में असमर्थ रहा जिस पर अधिकारियों ने उक्त ट्रक नंबर यूपी 92 एटी 0219 को सीज कर मंडी चैकी प्रभारी की अभिरक्षा में दे दिया था। शनिवार की सुबह तहसीलदार ने दो और 40-40 टन बालू लदे ट्रक नंबर यूपी 93 बीटी 5801 तथा यूपी 78 डीटी 6026 पकड़कर पुलिस के हवाले किए हैं। इनकी सूचना खनन विभाग को दे दी गई है।
फोटो परिचय- बालू लड़े ट्रक

Related Articles

Back to top button