कोंच(जालौन)। खरीददारी करने बाजार गये एक युवक के लापता हो जाने की घटना सामने आयी है।
नगर के मुहल्ला नया पटेल नगर ब्लॉक कॉलनी निवासी विनोद कुमार पुत्र श्यामकिशोर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 22 फरवरी की दोपहर में वह अपने पैतृक गांव जुगराजपुरा गया हुआ था और घर पर उसका 22 वर्षीय पुत्र सौरभ था।इसी दौरान सौरभ सामान खरीदने बाजार चला गया और वह देर रात तक जब वापस घर नहीं लौटा तो उसकी काफी खोजबीन की लेकिन अब तक उसका कहीं कोई पता नहीं लग सका है।सौरभ के पास मौजूद मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।पीड़ित विनोद ने बेटे सौरभ के साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी होने की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।वहीं पुलिस लापता सौरभ की तलाश में संलग्न है।