कालपी

अधिवक्ताओं ने एसडीएम तथा तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर आयुक्त को शिकायती पत्र सौंपा

कालपी(जालौन)। पिछले 5 दिनों से अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के द्वारा उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर चल रही हड़ताल जोर पकड़ने लगी है। शनिवार को बार संघ अध्यक्ष गयादीन अहिरवार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने झांसी मंडल के आयुक्त अजय शंकर पाण्डेय को क ई बिंदुओं पर शिकायती पत्र देते हुए स्थानांतरण करने की मांग उठाई है। अधिवक्ता एसोसिएशन कॉल पी के अध्यक्ष गयादीन अहिरवार ने कालपी तहसील दिवस में आयुक्त को शिकायती पत्र सौंपते हुये अवगत कराया है कि कॉलपी परगना के उप जिलाधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा विधि विरुद्ध कार्य करने से एवं जनहित का काम ना करने से जब तक उनका स्थानांतरण नहीं किया जाता है।तब तक अधिवक्ता खामोश नही रहेंगे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता गण अनिश्चित काल हड़ताल जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी जनहित का कार्य नहीं करते हैं एवं जनता से अभद्रता से बात करते हैं। शांति भंग की धारा 107ध्116 सीआरपीसी के अभियुक्त गणों का जमानती अपराध होने के बावजूद भी उनका वारंट बना कर जेल भेज देते हैं। कांलपी के अधिवक्ताओ के बैठने के लिए तहसील परिसर में निर्माणाधीन हाल एवं बरामदे का बिना सूचना दिए ध्वस्त करा दिया है। श्रवण कुमार निगम तथा वरुण प्रताप सिंह एडवोकेट को जेल भेजने की धमकी दी। इस संबंध में आम सभा में भी निर्णय लिया जा चुका है। संगठन के अध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी को स्थानांतरित करने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने यह भी बताया कि तहसीलदार नरेंद्र कुमार की कार्यप्रणाली उचित नहीं है। जालौन तहसील मैं तहसीलदार के पद पर कार्यरत होने के दौरान अधिवक्ताओं के साथ भी बर्ताव अच्छा नहीं रहा है। इसी प्रकार तहसीलदार कालपी की भी कार्यप्रणाली अच्छी नहीं है उन्होंने तहसीलदार को भी स्थानांतरित करने की मांग की है। मंडलायुक्त ने वकीलों से कहा कि आप लोग हड़ताल समाप्त कर दीजिएगा समस्या का समाधान जल्द निकाला जाएगा। इस मौके पर अजय श्रीवास्तव राजेश द्विवेदी, दिनेश बाबू श्रीवास्तव, इस्लाम अहमद समेत अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की।

Related Articles

Back to top button