कालपी

आपे वाहन पलटने पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कालपी(जालौन)। बीते 2 सप्ताह पहले आपे वाहन पलट जाने की दुर्घटना में घायल व्यक्ति के पुत्र की ओर से चालक के खिलाफ कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस संबंध में वादी अमर सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम जैतपुर थाना राजपुर कानपुर देहात ने कालपी कोतवाली में अभियोग दर्ज करते हुए अवगत कराया 17 मई को वाहन संख्या नच77 डज् 1325 के चालक ने तेजी तथा लापरवाही से चलाते हुए गाड़ी को पलटा दिया। जिसमें बैठे वादी के पिता रामपाल सिंह घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सुधा राम सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button