कालपी

घरेलू हिंसा व लैंगिक हिंसा पर परिचर्चा आयोजित

 

कालपी जालौन शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान तृतीय चरण के तहत
कालपी कॉलेज कालपी में प्राचार्या डॉ सुधा गुप्ता की अध्यक्षता में घरेलू हिंसा लैंगिग हिंसा
को लेकर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें उक्त विषय पर जानकारी देते हुये उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा गुप्ता ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम की श्रृंखला में घरेलू हिंसा लैंगिक हिंसा विषय परमहिला जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को बताया कि जुर्म सहना ही उतना बड़ा अपराध है जितना जुर्म करना इसलिए अब हमें जुर्म को सहना नहीं चाहिए।। वरिष्ठ शिक्षिका प्रोफेसर कीर्ति पुरवार ने नसीहत देते हुए कहा कि
उक्त मसलों पर नागरिकों को जागरूक होने की जरूरत है। इतिहास विभाग के प्राध्यापक बृजेंद्र सिंह ने घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में विस्तार से चर्चा की। संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र पाल सिंह ने हिंसा के प्रकार जैसे यौन हिंसा, गाली गलौज ,भावनात्मक या मानसिक दुर्व्यवहार और मौद्रिक दुर्व्यवहार के बारे में छात्राओं को जानकारी दी।शारीरिक शिक्षा विभाग के बिभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए सतर्क रहना चाहिए।
इसके लिए सभी को जागरूक रहने की जरूरत है।कार्यक्रम की प्राध्यापक डॉ सोम चौहान ने परिचर्चा करते हुए कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं को समय-समय पर महिला हेल्पलाइनों
कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक शिक्षिकाओं ने उक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को परिचित कराया गया। कार्यक्रम में डीपी सिंह, गजेंद्र सिंह, डॉ पंकज द्विवेदी, डॉक्टर शैलेंद्र शेखर, विनीत चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर काफी संख्या में अनुसूया रौनक मनीष जीनत हिना रोशनी आदि छात्र छात्राएं उल्लेखनीय रूप से मौजूद रही। वरिष्ठ शिक्षक डा सोम चौहान ने बताया कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए कालपी महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। पर चर्चा का संचालन डॉक्टर कीर्ति पुरवार के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button