कालपी

दुर्घटना बाहुल्य आलमपुर के अमलतास तिराहे पर आज फिर हुई कार ट्रक की टक्कर

कालपी (जालौन)। जिस बेतरकीब ढंग से कालपी नगर के बीच से फोरलेन सड़क निकाली गई है वह नगर के लिए अभिशाप बन गई है शायद ही कोई ऐसा हफ्ता बीतता तो जिसमें कोई न कोई छोटी बड़ी दुर्घटना न होती हो।
खासकर नगर के मुहल्ला आलमपुर के अमलतास तिराहा पर पूर्व विधायक छोटे सिंह के घर के सामने बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है कई लोगों की जानें जा चुकी हैं की विकलांग हो चुके हैं। आज दोपहर हुई घटना के अनुसार उरई की तरफ से एक कार आ रही थी तिराहे पर लगे होमगार्ड किसी लोडर को रोककर बातचीत कर रहे थे तभी पीछे से बालू से भरे ओवर लोड ट्रक को देखकर ड्यूटी पर तैनात जवानों ने रूकने के लिए हाथ दिया जिसपर ओवरलोड ट्रक के ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी और आगे चल रही कार को जोरदार टक्कर मारते हुए भाग गया कार में टक्कर लगने से कार डिवाइडर को लांघते हुए रांग साइड के रोड पर पहुंच गई गनीमत रही कार नम्बर यूपी 93 बीबी 5858 पलटी नहीं और कार ड्राइवर राहुल सहित सभी कार सवार बाल बाल बच ग

Related Articles

Back to top button