जालौन

पुरानी रंजिश को लेकर युवक के साथ की मारपीट

जालौन(उरई)। पुरानी रंजिश को लेकर 4 लोग घर में घुस आये तथा गाली गलौज कर लाठी डंडे से युवक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र हिरदेशाह निवासी प्रवीण कुमार पुत्र रामऔतार ने बताया कि वह 3 मई 22 रात 9 बजे अपने घर पर बैठा था। इसी समय मोहल्ले के टिंकू घर में घुस आये तथा पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे ।जब उन्हें गाली-गलौज करने से मना कि तो वह चिल्लाने लगा आवाज सुनकर उनके परिवार के श्यामू, ममता व रजनी आ गयी तथा लाठी डंडे से मारपीट कर दी। लाठी डंडे से चारों लोगों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से कर दी ।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ घर में मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button