उरई

चोरी की ट्रैक्टर-ट्राली सहित एक गिरफ्तार

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना एट पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 20/22 धारा 379 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त सियाशरण को चोरी के टैªक्टर के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
मिली जानकारी के अनुसार एट थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार एवं विवेचक उप निरीक्षक वेदप्रकाश मिश्रा द्वारा सियाशरण पुत्र स्व. अजुद्धी निवासी ग्राम नरी थाना कैलिया को बीती रात्रि लगभग एक बजे पिरौना के ओमप्रकाश का ट्रैक्टर घर के सामने से चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से महेंद्र ट्रैक्टर 265 डीआई माॅडल 2002 एमपी 30 एम 4899 मय ट्राली कीमत लगभग 3 लाख रुपये को ग्राम खेड़ा कलां के समीप से बरामद कर गिरफ्तार कर आरोपी को भेज भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

Related Articles

Back to top button