अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। मकान के सामने सुअर पालक द्वारा सुअरों के झुंड छोड़े जाने से महिला परेशान है। पीड़िता ने ईओ को शिकायती पत्र देकर सुअर पालकों को सुअरों के आवारा छोड़ने से रोकने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी सुधा देवी ने नगर पालिका ईओ डीडी सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका मकान मुरली मनोहर तालाब के पास स्थित है। उनके मकान से कुछ दूरी पर वाल्मीकि समाज के लोग रहते हैं जो सुअर पालन करते हैं। लेकिन वह अपने सुआरों को आवारा छोड़ देते हैं। उनके घर के पास कूड़े का ढेर लगता है। आवारा सुअर वहीं विचरण करते रहते हैं। जिससे गंदगी फैलती है। कई बार मना करने के बाद भी सुअर पालक सुअरों को अन्ना छोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। पीड़ित महिला ने ईओ से मांग करते हुए कहा कि नगर में स्थित सुअर पालकों को सड़कों पर आवारा छोड़ने से मना किया जाए। ताकि लोगों को उनके अन्ना विचरण से परेशानी न हो।