जालौन

अराजकतत्वों ने कालेज की निर्माणाधीन बाउण्ड्री को क्षतिग्रस्त किया

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। छत्रसाल इंटर काॅलेज की निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अरातजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाली में तहरीर दी।
कोतवाली क्षेत्र में औरैया रोड पर छत्रसाल इंटर काॅलेज स्थित है। काॅलेज परिसर के बगल में ही काॅलेज का खेल का मैदान है। इसी के पीछे मोहल्ला शाहगंज भी बसा हुआ है। अभी तक इस खेल के मैदान पर बाउंड्रीवाल नहीं बनी थी। विद्यालय संचालक की मांग पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने विद्यालय के खेल के मैदान में विधायक निधि से बाउंड्रीवाल का निर्माण कराए जाने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया था। वर्तमान में खेल के मैदान की बाउंड्रीवाल निर्माणाधीन है। इसी बीच विधानसभा चुनाव को देखते हुए काॅलेज के स्टाॅफ की ड्यूटी चुनाव कार्यक्रम में लगी थी। इसी का फायदा उठाकर कुछ अराजकतत्वों द्वारा बीती रात 50 से 60 फीट बाउंड्रीवाल तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दी गई है। इससे आर्थिक नुकसान हुआ है। इस संबंध में काॅलेज प्रशासन ने जानकारी भी की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. राकेश निरंजन ने कोतवाली में तहरीर देकर बाउंड्रीवाल तोड़कर क्षति पहुंचाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button