अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। स्कूल वैन के चालक को पुत्री को स्कूल के अंदर तक छोड़ने के लिए कहने पर नाराज वाहन चालक ने अभिभावक को जातिसूचक गालियां देकर मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के
खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के दलालनपुरा निवासी बृजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी 9 वर्षीय पुत्री जालौन प्रतापपुरा मार्ग पर स्थित सेंट पॉल स्कूल में अध्ययनरत है। वह विद्यालय के वाहन से स्कूल जाती है। बीते गुरुवार को उन्होंने मैजिक के चालक आशीष कुमार निवासी प्रतापपुरा से कहा कि वह बच्ची को सड़क पर छोड़ा करे बल्कि उसे सड़क पार कराकर स्कूल के अंदर तक छोड़ दिया करे। इस बात से नाराज होकर उन्होंने जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट भी कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। उक्त संदर्भ में कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।