माधौगढ़(जालौन)। विद्यार्थी के जीवन में जब तक संघर्ष ना हो और वह पढ़ाई का दर्द सहन न कर सके,उसके उज्जवल भविष्य की कामना नहीं की जा सकती है। इसलिए विद्यार्थी को पढ़ाई का दर्द सहन करने की क्षमता होनी चाहिए। यह बात नगर के बचपन किड्स वर्ल्ड स्कूल में रिपोर्ट कार्ड वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर रहे वरिष्ठ पत्रकार प्रिन्स द्विवेदी ने कही।
स्कूल परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में बच्चों को साल भर की मेहनत का फल रिपोर्ट कार्ड और प्राइज के तौर पर मिला तो बच्चे खुशी से उछल पड़े, साथ ही उनके अभिभावक और अध्यापक का चेहरा भी प्रफुल्लित नजर आया। रिपोर्ट कार्ड वितरण के दौरान प्रिन्स द्विवेदी ने कहा जो छात्र अपने पढ़ाई के दौरान लक्ष्य को निर्धारित कर एक निश्चित समय अवधि को तय कर पढ़ाई करता है। उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। अक्सर बच्चे अपने समय को खेलकूद में बर्बाद कर अवसर को गंवा देते हैं। उनके हाथ में सफलता नहीं होती। उन्होंने कहा कि जो छात्र छात्राएं पढ़ाई का दर्द सहन कर लेते हैं। वह अच्छे पदों पर विराजमान होते हैं। इस दौरान भरत दौंदेरिया, नीरज भदोरिया और शिवप्रताप सिंह ने भी बच्चों को संबोधित किया। स्कूल की प्रबंधिका दीपा सिंह ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाए बच्चों को सील्ड दे कर मंच पर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य बच्चों को रिपोर्ट कार्ड दिए गए। इस दौरान सभी बच्चों के अभिभावक मनोज शिवहरे,हीरो खान,सोहनी सिजिरिया,मनीष चैधरी,सत्यम बिलैया,अभय सिंह और गणमान्य लोग मौजूद थे। विद्यालय परिवार की ओर से दीपा सिंह और सुशील गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
फोटो परिचय- बचपन किड्स वर्ल्ड स्कूल में रिपोर्ट कार्ड वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर रहे वरिष्ठ पत्रकार प्रिन्स द्विवेदी ने कही।