कोंच

मतदान के बाद सरकारी दफ्तरों और बैंकों में पसरी रही सूनर

कोंच (जालौन)। विधानसभा चुनाव के लिए होने वाला मतदान शांतिपूर्ण ढंग से निपट जाने के बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली है। इसी के साथ मतदान कार्य में लगे सरकारी, गैर सरकारी कर्मचारियों, बैंक कर्मियों को दी गई छुट्टी के कारण सरकारी दफ्तरों और बैंकों के ताले तो खुले लेकिन कर्मचारी नहीं होने की वजह से कोई कामकाज नहीं हुआ जिसके कारण जरूरतमंद लोगों को अपने कामों के लिए भटकना पड़ा और अंत में मायूस होकर घर लौटना पड़ा। कस्बे में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, आर्यावर्त बैंक सहित सभी बैंक शाखाओं के ताले जरूर खुले और अधिकारी भी आए लेकिन कर्मचारियों के नहीं होने से लेनदेन नहीं हो सका और ग्राहकों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा। ऐसा ही कुछ नजारा तहसील या अन्य सरकारी दफ्तरों का रहा जो खुले तो लेकिन कर्मचारियों की गैर मौजूदगी के कारण लोगों के काम नहीं हो सके।

Related Articles

Back to top button