कोंच(जालौन)। बीस फरवरी का दिन बसपा प्रत्याशी शीतल कुशवाहा के लिए काफी मायने रखने वाला रहा। यह तिथि न केवल उनकी वैवाहिक वर्षगांठ को लेकर जिंदगी का अहम हिस्सा है बल्कि यह तिथि में उनकी बिटिया के हैप्पी बर्थडे भी है, सो मतदान समाप्त होने के बाद उन्होंने व उनके समर्थकों ने दोनों चीजें सेलीब्रेट की। सोमवार के दिन की शुरुआत भी उनके लिए ठीक उन्हीं दिनों की तरह हुई जैसे चुनाव कैंपेन के दौरान होती रही, लेकिन आज उन दिनों जैसी हड़बड़ी बिल्कुल नहीं थी। दैनिक क्रियाओं से निवृत होने के बाद उन्होंने अपने पति, सास, देवर और देवरानी के साथ घर परिवार की बातें कीं तथा बेटी को दुलार किया। इसी बीच समर्थक जुटने शुरू हो गए। शीतल ने उनसे क्षेत्र की अपडेट ली और मतदान के दौरान कहां क्या रहा पर बात करने के बाद क्षेत्रीय भ्रमण पर निकल गई। उन्होंने कहा, थकान मिटाने से ज्यादा जरूरी है उन समर्थकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना जो महीनों से उनके साथ काम कर रहे हैं।
फोटो परिचय—
परिजनों के साथ गुफ्तगूं करती बसपा प्रत्याषी शीतल कुशवाहा ।