
जालौन(उरई)। बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति लिमिटेड छिरिया सलेमपुर के अध्यक्ष ने सचिव पर उनकी जानकारी के बिना वेतन बिलों पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर वेतन निकालने का आरोप लगाते हुए जेडीसी बैंक उरई के सभापति को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति लिमिटेड छिरिया सलेमपुर के अध्यक्ष दर्शन सिंह परिहार ने जेडीसी बैंक उरई के सभापति को शिकायती पर भेजकर लिखा कि वह मार्च 2023 से छिरिया सलेमपुर स्थित सहकारी समिति के अध्यक्ष हैं। उपाध्यक्ष पद पर रघुवीर सिंह हैं। अध्यक्ष बनने के बाद कुछ माह तक तो समिति के सचिव ने वेतन निकालने के लिए उनसे वेतन बिलों पर हस्ताक्षर कराए हैं। इसके बाद उनकी बीमारी का बहाना बनाकर उन्होंने उपाध्यक्ष के हस्ताक्षर बनवाना शुरू कर दिया। इसका कोई प्रस्ताव भी पास नहीं किया गया। कुछ माह तक उपाध्यक्ष के हस्ताक्षर बनवाने के बाद उन्होंने स्वयं ही अध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर वेतन बिल पास कराना शुरू कर दिए। जब उनके पास हस्ताक्षर होने नहीं आए तब उन्होंने इस बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया। जिसमें इस पूरे प्रकरण की उन्हें जानकारी हुई। समिति के अध्यक्ष ने जेडीसी बैंक के सभापति से मामले की विस्तृत जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



