
जालौन(उरई)। ससुराल आए युवक के साथ रास्ते में कुछ लोगों ने रोककर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
क्षेत्रीय ग्राम छोटी सुरावली निवासी योगेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह मोहल्ला खंडेराव स्थित अपनी ससुराल आया था। रात करीब दस बजे वह घर के बाहर टहल रहा था। तभी वहां मोहल्ले के ही रवि, राजू व अभय आ गए और उसे रोककर रंगबाजी दिखाते हुए गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो उसकी पिटाई करने लगे। उसके चिल्लाने पर आसपास के लोगों को आता देखकर तीनों शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



