Uncategorized

74वीं पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को किया गया याद

कोंच(जालौन)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 30 जनवरी को मनाई जाने वाली पुण्यतिथि पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों ने 15 वर्ष की आयु से लेकर 18 वर्ष की आयु के किशोरों सहित बड़े बूढ़ों को टीका की पहली व दूसरी डोज भी लगाई।
कोंच विकास खंड के ग्राम पड़री में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मौन धारण करते हुए उन्हें नमन किया और सत्य व अहिंसा के रास्ते पर चलकर समाजसेवा करने का संकल्प लिया।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप पटेल ने कहा कि वर्ष 1948 में आज ही के दिन देश को सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए देश को गुलामी की जकड़ से आजादी दिलाने वाले प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी मोहनदास करमचंद गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इसलिए इस दिन को शहीद दिवस के तौर पर मनाते हैं।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश की तरक्की और आपसी भाईचारे का जो सपना गांधी जी जीवित रहते अपनी आंखों से नहीं देख सके, उस सपने को हम सभी मिलकर साकार करें। इस दौरान सहायक अध्यापिका दुखरनी निरंजन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा सचान, अनुचर प्रीति निरंजन, मेवालाल,आशाबहू आरती अहिरवार, संतोषी कुशवाहा समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button