पी.डी.ए पंचायत में सपा नेता कपिल गुमावली का भाजपाई सरकार पर हमला
कह- बुंदेलखंड का किसान-मजदूर रोजगार को तरस रहा, पलायन बना मजबूरी

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई,जालौन। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चल रहे पी.डी.ए पंचायत अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम पिरौना व वसोब में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें समाजवादी पार्टी के युवा नेता कपिल गुमावली ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया। युवा नेता कपिल गुमावली ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार है, फिर भी बुंदेलखंड में किसान, मजदूर और युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की उपेक्षा के चलते पलायन आज भी इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है। उन्होंने ग्रामीणों से समाजवादी विचारधारा से जुड़ने की अपील की और बताया कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा किसानों, गरीबों और नौजवानों के हितों को प्राथमिकता दी है। इस मौके पर मोनू यादव, सतीश कुमार, हरिओम वर्मा, चंद्रशेखर राजपूत, अभय यादव सहित तमाम सपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।