सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। तीसरे चरण का बीस फरवरी को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन द्वारा कुछ आदर्श मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है। जिनमें प्रशासन के द्वारा चाय-नाश्ते की भी व्यवस्था मतदाताओं के लिए की जाएगी। इसके साथ ही मतदान करने के लिए केन्द्र पर आने वाले बुजुर्गों को मतदान करवाने में सहयोग के लिए एनसीसी कैडेट भी तैनात किए गए है। सदर तहसील परिसर उरई में आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। जिसमें मतदेय संख्या 351, 352, 353 एवं 354 के लोग मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर आयेगे। मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंजाम प्रशासन द्वारा किए गए है।