जालौन

दो राष्ट्रीय पक्षी आपस मे भिड़े एक पक्षी हुआ घायल

जालौन(उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे में राष्ट्रीय पक्षियों की आपस में लड़ाई हो गयी। पक्षियों की लड़ाई में राष्ट्रीय पक्षी घायल हो। ग्रामीण की सूचना पर घायल मोर को वन विभाग की टीम ले गयी है। मंगलवार को ग्राम पंचायत अकोढ़ी दुबे में 2 राष्ट्रीय पक्षियों में आपस में झगड़ा होने लगा। दोनों पक्षियों की आपस में झगड़ा में 1 पक्षी घायल होकर जमीन पर गिर गया। राष्ट्रीय पक्षी के घायल होने के उड़ने में असमर्थ हो गयी। ग्रामीणों ने उसके खाने पीने की व्यवस्था की तथा इसकी जानकारी ग्रामीण रामकुमार ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मुबारक अली वन दरोगा, पवन कुमार यादव को घायल राष्ट्रीय पक्षी को सुपुर्द कर दिया है। वन विभाग की टीम ने पशु चिकित्सालय पहुंच कर घायल मोर का इलाज कराया।

Related Articles

Back to top button