उरई(जालौन)। मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 03 जुलाई (दिन रविवार) को आरबीट्रेशन एक्ट के प्रकरणों के निस्तारण हेतु विशेष लोकअदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष लोकअदालत का आयोजन मा0 जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला न्यायालय जालौन स्थान- उरई मंे किया जाना है। इसमें आरबीट्रेशन एक्ट के अधिकाधिक मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जाना है। इस आशय की जानकारी देते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेनू यादव द्वारा बताया गया कि वादकारियों के हितों को ध्यान में रखते हुये आरबीट्रेशन एक्ट के प्रकरणों के निस्तारण हेतु विशेष लोकअदालत का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने समस्त वादकारियों एवं सम्बन्धित कम्पनी से अपील की है कि वह आरबीट्रेशन एक्ट से संबंधित मुकदमों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठायें। इसमें किसी प्रकार की समस्या होने पर वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।