उरई

गैंगस्टर के मकान पर नोटिस चस्पा किया थानाध्यक्ष कोटरा ने

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन)। थानाध्यक्ष कोटरा योगेन्द्र कुमार पटेल ने गैंगस्टर के मकान पर नोटिस चस्पा कर दो दिन केे अंदर स्पश्टीकरण अंकित कराने का निर्देष दिया है।
कोटरा थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार पटेल ने राजीव कुमार श्रीवास्तव पुत्र रामेष्वर दयाल निवासी मुहल्ला कृश्णानगर उरई के मकान पर चस्पा किए नोटिस में कहा गया है कि मुकदमा अपराध संख्या 723/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली उरई की विवेचना उनके द्वारा की जा रही है और उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जो गिरफ्तारी स्थगन आदेष की छायाप्रति उपलब्ध कराई गयी उसकी मूल प्रति मांगी गयी थी जो अब तक नहीं दी गयी है। नोटिस प्राप्ति के दो दिन के अंदर स्पश्टीकरण अंकित कराने को कहा गया है। ऐसा न करने पर गिरफ्तारी स्थगन आदेष को निरस्त कराये जाने हेतु कार्यवाही करने की व्यवस्था जाहिर की गयी है। विवेचना अधिकारी योगेन्द्र पटेल द्वारा राजीव कुमार श्रीवास्तव से पैनकार्ड, आधार कार्ड की छाया प्रति सभी बैंकों के खातों की पासबुक के प्रथम पेज की छाया प्रति इसमें सभी सेविंग, करेंट अकाउंट डीमेंट अकाउंट डिजिटल अकाउंट का ब्योरा हो, 15 सितम्बर 2019 से अब तक उरई सब रजिस्टर कार्यालय के अंतर्गत कितने बैनामे पंजीकृत कराएं गए जिसमें आराजी नंबर क्रेता के नाम व पता सहित उपलब्ध कराएं जाए और जिनमेें आराजी नंबर का उल्लेख नहीं है उनकी भी जानकारी दी जाए। 15 सितम्बर 2019 से अब तक कितने इकरारनामा मुहायदा पंजीकृत कराएं है क्रेता के नाम व पता सहित उपलब्ध कराए जाए।

Related Articles

Back to top button