कुठौंद (जालौन)। ग्राम कैथवा में 11 कुंडली सीताराम महायज्ञ के अंतिम दिन सुदामा चरित्र लीला का सुंदर वर्णन करते हुए कथावाचक रामलखन तिवारी चित्रकूट धाम अपनी मधुर वाणी से सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। महायज्ञ समापन पर 14 फरवरी का भंडारे का आयोजन होगा। महायज्ञ को सफल बनाने में सहयोगी रहे नरेंद्र तिवारी प्रधान, रिंकू प्रजापति रोजगार सेवक व्यवस्थापक व सहयोग संपूर्ण ग्रामवासी, क्षेत्रवासी हर साल की भांति यह पांचवा यज्ञ था जिसको सभी ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों ने कथाओं का अमृत पान किया। इसके आचार्य गरुड़ महाराज के द्वारा अलौकिक कथाओं का श्रवण किया जाता है नरेंद्र तिवारी प्रधान रिंकू प्रजापत रोजगार सेवक से अधिक प्रयास से भगवान की भक्ति में लीन यह दोनों प्राणी ग्रामीणों के सहयोग से हर वर्ष यज्ञ का कार्यक्रम करवाते हैं।
फोटो परिचय—
भागवत कथा का श्रवण करते भक्तजन।