कालपी

पीसीएफ के उप सभापति का स्वागत, सहकारिता पर दिया जोर

अमित गुप्ता

कालपी जालौन सहकार भारती के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख रमाशंकर जायसवाल को उत्तर प्रदेश कॉप रेटिव फेडरेशन लि ( पीसीएफ)लखनऊ के उपसभापति निर्वाचित होने के बाद पहली बार जनपद जालौन आगमन पर समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा कालपी में भव्य स्वागत किया गया।

पीसीएफ के उप सभापति जायसवाल का काफिला जैसे ही बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी के यमुना नदी पुल के समीप दुर्गा मंदिर चौराहे में पहुंचा तभी पहले से ही मौजूद
सहकार भारती के झांसी मंडल के विभाग सह संयोजक उदय प्रताप सिंह की अगुवाई में राठौर समाज के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह राठौर, हरगोविंद सिंह चौहान उरकराकलां, पूर्व सभासद ज्योति अहिरवार, राजेन्द्र कुमार, सुबोध द्विवेदी, रामसिंह सलौनिया कालपी के सभी पदाधिकारी, सहकार भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने सहकारी नेता जायसवाल का फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों से सहकारिता में हिस्सेदारी करने का आव्हान किया।

Related Articles

Back to top button