कोंच

शस्त्र लाइसेंस हर हाल में करने होंगे जमा, न करने पर होगी निरस्तीकरण की कार्यवाही

कोंच(जालौन)। शस्त्र लाइसेंस धारकों को हर हाल में अपने असलहे जमा कराने होंगे, ऐसा नहीं करने बालों को अपने शस्त्र लाइसेंस से हाथ भी धोने पड़ सकते हैं। पुलिस इस मामले में किसी को भी रियायत देने के कतई मूड में नहीं है। कोतवाल का रुख देखकर तो यही लगता है और उन्होंने कहा भी है कि जिनके शस्त्र जमा नहीं होंगे उनके लाइसेंस निरस्त कराए जाएंगे।
चुनाव का बिगुल बजते ही पुलिस की सक्रियता भी बढ गई है। एसपी रवि कुमार के निर्देश और सीओ शाहिदा नसरीन के पर्यवेक्षण में लोगों को पुलिस ने जहां शांति भंग की धाराओं में पाबंद करना शुरू कर दिया है वहीं कोतवाली क्षेत्र के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों के असलहे भी जमा कराने की प्रक्रिया तेज हो गई है। कोतवाली क्षेत्र में 1291 शस्त्र लाइसेंस धारक हैं जिन्हें शस्त्र जमा करने के लिये कहा जा रहा है। चैकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में लगाया गया है जो गांव गांव जाकर शस्त्र लाइसेंस धारकों की कुंडियां खड़काने में लगे हैं। कोतवाल बलिराज शाही ने बताया है कि सभी के सभी शस्त्र जमा कराए जा रहे हैं, किसी को शस्त्र रखने की छूट चुनाव दौरान नहीं मिलेगी। जिन्हें समझा जायेगा कि इनको शस्त्र रखना आवश्यक है उन्हें जिलाधिकारी से अनुमति करानी होगी। उन्होंने दो टूक कहा कि जो भी अपने शस्त्र जमा नहीं करेंगे उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button