कोंच(जालौन)। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को स्थानीय खंड विकास कार्यालय में एकत्रित होकर एडीओ को राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए कृषि उत्पादों पर एमएसपी लागू किये जाने की मांग की।
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सक्सेना,जिला मंत्री आनंद द्विवेदी व ब्लॉक अध्यक्ष रवेंद्र सिंह के संयुक्त नेतृत्व में किसान संघ के अन्य पदाधिकारियों ने एमएसपी की मांग को लेकर सहायक विकास अधिकारी कॉपरेटिव रमेश वर्मा को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया कि किसानों को उनके उत्पाद का बाजिब मूल्य दिलाने के लिए एमएसपी पर तुरंत कानून बनाया जाए। बीते दिनों सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस लिया है और अब सरकार को चाहिए कि एमएसपी पर कानून बनाकर किसानों को उनका हक शीघ्र से शीघ्र दिलाये। इस दौरान शिवराज सिंह,पंकज पटेल, विवेक पटेल, राजू आदि मौजूद रहे।