कोंच

डाक विभाग द्वारा आयोजित 15 दिवसीय आधार कैम्प में जुट रही भीड़

कोंच(जालौन)। कोंच तहसील क्षेत्र के रहने वाले ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनबाया है अथवा आधार में व्याप्त त्रुटियां दूर नहीं करायी हैं,ऐसे लोगों को डाक विभाग अवसर दे रहा है।स्थानीय तहसील परिसर में कोंच डाक घर द्वारा 15 दिवसीय आधार कैम्प का सोमवार को एसडीएम राजेश सिंह ने नायब तहसीलदार विदित कुमार, सब पोस्टमास्टर हेमेंद्र सचान आदि की उपस्थिति में फीता काटकर शुभारंभ किया।मंगलवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र के ढाई दर्जन से अधिक लोगों ने आवश्यक प्रपत्र जमा कर अपने अपने आधार कार्ड बनबायेध्संशोधित कराये। कैम्प की सम्पूर्ण व्यवस्था में ब्रांच पोस्टमास्टर नरेंद्र द्विवेदी व पुष्पेंद्र सिंह संलग्न रहे। वहीं डाक घर निरीक्षक शशिकांत जैन ने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा है कि तहसील परिसर में 25 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित आधार कैम्प में आधार कार्ड से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक प्रपत्र साथ में लाकर कैम्प का लाभ उठायें।गौरतलब हो कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपने आधार कार्ड अब तक नहीं बनबाये हैं अथवा आधार कार्ड में व्याप्त त्रुटियां दुरुस्त नहीं करायीं हैं। ऐसे लोग तमाम प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने आधार कार्ड को लेकर परेशान नजर आ रहे थे।

Related Articles

Back to top button