0 पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर
कोंच(जालौन)। दिमागी रूप से कमजोर व दिव्यांग युवती के गुमशुदा हो जाने पर परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है। कोंच नगर के मुहल्ला सुभाष नगर चैबे गली निवासी पूनम पुत्री विश्वनाथ ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय बड़ी बहिन सोनम दिमागी रूप से कमजोर व दिव्यांग है जो कि 5 फरवरी शनिवार की सुबह करीब 10 बजे दूध खरीदने हेतु घर से बाहर गयी हुई थी लेकिन काफी देर तक वापस घर नहीं आयी तो उसकी खोजबीन की।खोजबीन किये जाने के बाद अब तक उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका है और उसका मोबाईल फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है।पूनम ने अपनी बड़ी बहिन के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होने की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर बहिन की बरामदगी किये जाने की गुहार लगाई है।