कोंच

एसडीएम, सीओ ने क्षेत्रीय पोलिंग बूथों का लिया जायजा

0 कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहींःराजेश सिंह
0 भय मुक्त होकर करे मतदान लोगःशाहिदा नसरीन

कोंच(जालौन)। विधानसभा चुनाव में व्यवस्थाएं चाक चैबंद करने को लेकर अधिकारी लगभग रोज ही बूथों को खंगाल रहे हैं और जहां जहां कमियां हैं उन्हें तत्काल दूर करने की हिदायत दे रहे हैं। सोमवार को एसडीएम राजेश सिंह और सीओ शाहिदा नसरीन ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पोलिंग बूथों का जायजा लिया जहां ग्राम ऐवरा के बूथ पर पानी और शौचालय की समस्या देखकर अधिकारियों के माथे पर बल पड़ गए और उन्होंने अधीनस्थों को तत्काल कमियां दूर करने की कड़ी हिदायत दी।
एसडीएम राजेश सिंह और सीओ शाहिदा नसरीन ने सोमवार को करीब डेढ दर्जन गांवों का दौरा किया जहां उन्होंने बूथों पर रैम्प, बिजली, पानी, शौचालय और मतदान केंद्र तक पहुंचने वाले पहुंच मार्गों का निरीक्षण किया और जहां भी कमी दिखी उन्हें लेकर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को कड़ी हिदायत दी कि इन कमियों को तत्काल दूर कराएं। भ्रमण की शुरुआत ग्राम जुझारपुरा से करते हुए उन्होंने पचीपुरा खुर्द, रतनपुरा, सामी, असूपुरा, जगनपुरा, हिंगुटा, पचीपुरी, बरहल, बुढेरा आदि देखने के बाद बीहड़ों की ओर रुख कर दिया जहां सींगपुरा, लाड़ूपुरा, जैतपुरा, ब्यौना राजा, मऊ के बूथ देखे। ग्राम ऐवरा के बूथ पर शौचालय और पानी की व्यवस्था गड़बड़ मिली जिस पर प्रधान और सचिव से तत्काल व्यवस्था ठीक कराने को कहा गया।
फोटो परिचय—
पोलिंग बूथ का निरीक्षण करते एसडीएम व सीओ।

Related Articles

Back to top button