उरई

सारे काम छोड़ दें, सबसे पहले वोट दें के नारें कार्यशाला में गूंजे

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आए लोगों को स्वयं तथा दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
शनिवार को नगर के झांसी रोड स्थित बीकेडी एल्ड्रिच स्कूल में स्वीप की ओर से विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। विद्यायल के प्रबंधक अजय इटोरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में मौजूद लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विगत चुनाव में मतदान केंद्र पर लगभग 60 प्रतिशत के लगभग वोटिंग हुई थी। स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कहा कि कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक और कार्यशाला में आए लोग स्वयं और आसपास रहने वाले लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें। कार्यशाला में मौजूद शिक्षिकाओं और आए लोगों को विद्यायल के प्रबंधक ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानाचार्य सीमा श्रीखंडे, आशीष तिवारी, नीतू सिंह, बंदना, नीरज त्रिपाठी, पुरुषोत्तम, गोविंद जी, आशुतोष सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

पहले मतदान, फिर जलपान की ली षपथ

उरई। बसंत पंचमी में सरस्वती पूजन के बाद बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड़ में विद्यालय के प्रबन्धक इं. अजय इटौरिया ने शत प्रतिशत मतदान। कराने के लिए शपथ दिलाई। सभी टीचर ने शपथ ली। प्रबंधक इं. अजय इटौरिया ने अपील करते कहा कि ‘‘आओ मिलकर अलख जगाये, शत प्रतिशत मतदान कराये‘‘। पहले मतदान फिर जलपान। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा श्रीखंडे, आशीष तिवारी, नीतू सिंह, बंदना, नीरज त्रिपाठी, पुरषोत्तम पुरवार, गोविन्द, आशुतोष सहित समस्त टीचर उपस्थित रहे।
फोटो परिचय—
षत प्रतिषत मतदान की षपथ दिलाते प्रबंधक इं. अजय इटौरिया।

Related Articles

Back to top button