कुठौंद (जालौन)। थाना कुठौंद पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड़ पुलिस द्वारा षनिवार को पूर्व में चोरी की गई एक अष्टधातु जैसी की खंडित मूर्ति तीन टुकड़ों में बरामद होना हदरुख से सिरसा कलार जाने वाला रोड पर ग्राम हदरुख के समीप से तीन मूर्ति चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुरायी गयी मूर्तियां बरामद की।
थाना प्रभारी रमेशचंद्र मिश्रा अपराधियों की खोजबीन मंे हदरुख के समीप जा रहे थे उसी दौरान शफीक पुत्र सिद्दीक निवासी मोहल्ला खटीकान थाना जालौन, कल्लू लंगड़ा पुत्र नूरबक्स निवासी मोहल्ला चिमन दुबे थाना जालौन चुरायी गयी अष्टधातु एक मूर्ति खंड तीन टुकड़े में बरामद हुई। तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र मिश्रा, उप निरीक्षक बलराम शर्मा व उप निरीक्षक दिनेश कुमार कुरील, उप निरीक्षक ओंकार तिवारी तथा कांस्टेबल, संतोष कुमार द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया इसके बाद दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया। उपरोक्त अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी हेतु आसपास के थानों व सीमावर्ती जनपदों से जानकारी की जा रही है।