न्यूज़ इंडिया एक्सप्रेस की ख़बर का असर
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। जैसा कि अचार संहिता लगने के बाद हर पार्टी के बैनर और होडिंग को हटवाया जाता है तो वही जनपद ललितपुर की तहसील मड़ावरा में गिरार तिराहा पर पार्टी का होर्डिंग बोड लगा मिला जिससे अचार सहित का उल्लंघन खुलेआम हो रहा था जिसको लेकर न्यूज़ इण्डिया एक्सप्रेस में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रसाशन के कान खड़े हुए और प्रशासन हरकत में आया । जिसके बाद गिरार तिराहे पर बने रानी वीरांगना अवंतीबाई प्रवेश द्वारा पर लगे होर्डिंग बोर्ड को तत्काल प्रभाव से ढकवा गया।