अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। क्षेत्रीय गांव भदवां व आसपास गुरुवार की रात बारिश के साथ ओले गिरने से फसल खराब होने की आशंका हो गई है। किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिख रही हैं। वहीं, क्षेत्र में ओले गिरने से शुक्रवार को मौसम ठंडा रहा।
गुरुवार की देर शाम अचानक मौसम में आए बदलाव के चलते तेज हवाओं के साथ ही पानी बरसने लगा। आसमान से पानी गिरने के साथ-साथ ओले गिरना भी शुरू हुए। ओले तहसील क्षेत्र के ग्राम भदवां, सहाव आदि गांव के आसपास गिरे। ओले गिरने से किसानों को फसल खराब होने की आशंका सता रही है। किसान जगत कुमार, श्याम बिहारी, सुनील आदि ने बताया कि इस समय हरी मटर के टूटने के साथ ही सफेद मटर भी खेत में है। ओले गिरने से फसल दागदार होने के साथ ही सड़ने की भी आशंका है। यदि ऐसा होता है तो किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। किसानों का कहना है कि हर साल कोई न कोई दैवीय आपदा आ जाने से खेती किसानी घाटेका सौदा साबित हो रही है। आमदनी न होने से घर खर्च चालाना मुश्किल होगा। किसान साल भर इस उम्मीद पर काटता है कि यदि फसल अच्छी होगी तो परिवार का भरण पोषण ढंग से हो सकेगा। उधर, क्षेत्र के गांवों में बारिश व ओले गिरने से शुक्रवार को मौसम में ठंडक रहा। सुबह धुंध भी छाई रही।