जालौन

ईंटा लादकर जा रहे ट्रक ने पैदल जा रहे राहगीर को रौंदा

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। ईंटा लादकर आ रहे ट्रक ने पैदल रोड क्राॅस कर रहे युवक को टक्कर मारी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। मौके पर मौजूद भीड़ को पुलिस ने शांत कराया। युवक को सीएचसी ले जाया गया जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटीकान निवासी शाहरूख (28) छत्रसाल इंटर काॅलेज के पास तकिया मोड़ पर रोड क्राॅस कर रहा था। इसी दौरान औरैया की ओर से तेज रफ्तार ट्रक ईंटा लादकर आ रहा था। अनियंत्रित ट्रक ने रोड क्राॅस कर रहे युवक को टक्कर मार दी। ट्रक युवक के पैर को रौंदता हुआ निकल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक को रूकवा लिया। देखते ही देखते मौके पर एक सैंकड़ा से अधिक लोग आ गए। हादसे से आक्रोशित लोगों ने चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। तभी किसी ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया और चालक व ट्रक को अपनी सुपुर्दगी में लेकर कोतवाली में बैठा लिया। मौके पर मौजूद घायल युवक को सीएचसी ले गए। जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button