कोंच(जालौन)। आगामी 20 फरवरी को संपन्न होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन संवेदनशील, अति संवेदनशील, वर्नेवुल बूथों का लगातार निरीक्षण करने में लगा हुआ है ताकि समय रहते सारी व्यवस्थायें दुरुस्त हो सकें।
गुरुवार को एसडीएम राजेश सिंह और सीओ शाहिदा नसरीन ने कोंच कोतवाली के ग्राम बसोब के वर्नेवुल बूथ का निरीक्षण किया और संबंधित दोनों पक्षों के लोगों को इकट्ठा कर उनसे वार्ता करते हुए चेतावनी दी कि चुनाव में खलल डालने वालों के साथ प्रशासन पूरी सख्ती से निबटेगा। उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से भयमुक्त, सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण में बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने तथा मादक पदार्थों के वितरण आदि की शिकायत थाना पुलिस अथवा सक्षम अधिकारी से करने का आह्वान किया। साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता व धारा 144 व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को भी प्रेरित किया। एसडीएम व सीओ ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और कठोर कार्यवाही की जाएगी।
फोटो परिचय—
पोलिंग बूथ का निरीक्षण करते एसडीएम व सीओ।