कोंच(जालौन)। थाना कैलिया पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप के साथ बाप बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
विधानसभा चुनाव की दृष्टि से लगातार क्षेत्र में मुस्तैद थानाध्यक्ष कैलिया अखिलेश द्विवेदी ने उप निरीक्षक रामचंद्र वर्मा, अभिषेक सिंह, हेड कॉन्स्टेबल आशुतोष कटियार, कॉन्स्टेबल रामवीर सिंह, नीतू सिंह के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को कुल 10 किग्रा अबैध गांजा लेकर जा रहे आत्माराम पुत्र स्व महाराज सिंह व उसके बेटे दशरथ यादव निवासी सेमरी थाना मोंठ को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने उक्त बाप बेटे के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
फोटो परिचय—
गांजा सहित गिरफ्तार युवक।