अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोतवाली पुलिस ने ओवरलोड गिट्टी लादकर ले जा रहे डंपर को सीज कर कोतवाली में खड़ा कराया। कोतवाली में तैनात एसएसआई दिलीप मिश्र देवनगर चैराहे पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान उन्हें उरई की ओर से एक डंपर ओवरलोड गिट्टी लादकर आता दिखा। डंपर चालक से कागजात मांगने पर वह कागजात भी नहीं दिखा सका। जिसके बाद एसएसआई ने डंपर को सीजकर कोतवाली में खड़ा कराया।