जालौन

नगरवासियों के लिये अतिक्रमण की समस्या बनी नासूर

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। नगर में अतिक्रमण व जाम की समस्या से निजात पाने के लिए सड़कों पर डिवाइडर बनाए जाने की मांग नगरवासियों ने जिलाधिकारी से की है।
नगर में अतिक्रमण की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अतिक्रमण के चलते जहां विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। अतिक्रमण का प्रमुख कारण दुकानों के बाहर दुकानदारों द्वारा सामान लगाया जाना और खाली स्थान पर अतिक्रमण किया जाना है। हालांकि समय समय पर प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटवाया जाता है। लेकिन अभियान के समाप्त होते ही स्थिति जस की तस हो जाती है। दुकानों के सामने खड़े वाहन स्थिति को और भी बदतर बना देते हैं। लेकिन नगर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए अभी तक कोई स्थाई प्रयास नहीं हुए हैं। नगर के लोकेंद्र सिंह, राहुल कौशिक, दिव्यांश पुरवार, अशफाक राईन, जहांगीर आलम, इब्राहीम सिद्दीकी आदि ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि नगर में अतिक्रमण की समस्या से बचाव के लिए सड़क के बीच में डिवाइडर लगवा दिए जाएं। डिवाइडर लगाए जाने से जहां ट्रैफिक अपनी साइड में ही रहेगा। वहीं, राहगीरों और वाहन चालकों को भी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button