कोंच

बीएससी परीक्षा में परीक्षार्थी ने फड़ी उत्तर पुस्तिका

0 पुलिस ने पकड़ा, मुकदमा दर्ज

कोंच(जालौन)। नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है। वहीं ऐसे भी छात्र हैं जो नकल करने की मंशा को ही ध्यान में रखकर पेपर देना चाह रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोंच के एक महाविद्यालय में सामने आया है जहां छात्र को नकल नहीं करने दी गई तो गुस्से में उसने जमा करते समय अपनी उत्तर पुस्तिका ही फाड़ दी।
जानकारी के मुताबिक सूरज ज्ञान महाविद्यालय में सोमवार सुबह 7 से 10 बजे तक बीएससी द्वितीय वर्ष का रसायन विज्ञान का पेपर था। सभी छात्र-छात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दे रहे थे। वहीं नगर के मथुरा प्रसाद महाविद्यालय का बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र रणविजय भी पेपर दे रहा था। बताया जा रहा है कि यह छात्र परीक्षा प्रारंभ होते ही नकल करने की चेष्टा कर रहा था लेकिन महाविद्यालय प्रशासन पूरी सख्ती पर आमादा था जिससे रणविजय नकल नहीं कर पाया। परीक्षा समाप्त होने के बाद 10 बजे जब कापियां जमा हो रहीं थीं तभी इस छात्र ने अपनी कापी ही फाड़ दी। घटना की पूरी जानकारी कक्ष निरीक्षकों ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के सहायक कुल सचिव व परीक्षा नियंत्रक को दे दी। जिसके बाद कोंच कोतवाली में भी पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र से व महाविद्यालय प्रशासन से बात की और इस छात्र को कोतवाली ले आई। महाविद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी है कि छात्र के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने परीक्षा अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button