0 मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने कमसेरा चैराहे के पास सड़क पर शव रखकर जालौन बंगरा मार्ग किया जाम
0 एसडीएम, सीओ ने मुआवजे व बस मालिक पर कार्यवाही के आश्वासन पर डेढ घंटे बाद खुला जाम
0 एक किलोमीटर लंबे जाम में अनेकों वाहन घंटे फंसे रहे
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। रेढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम रूरा सिरसा के पास शनिवार की सुबह 8 बजे उरई से ग्वालियर की ओर जा रही धर्मेन्द्र ट्रैवल्स यात्री बस एमपी 30 पी 1611 पलट गई थी जिसमें सवार यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से सकुशल निकाल लिया था तथा बस को भी क्रेन द्वारा निकाल लिया गया था। लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि बस जहाँ पलटी है वहां पानी भरे दल दल में और भी कोई यात्री हो सकता है
रविवार की सुबह रूरा सिरसा निवासी ग्रामीण ऋषि व मुनि दोनों भाई प्रतिदिन की भाति टहलने निकले तो उन्हें दलदल में किसी व्यक्ति की लाश दिखाई दी। लाश की सूचना पर पहुंचें रेढ़र थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, एसआई शीलवन्त सिंह, अंकुर भाटी सिपाही प्रदीप कुमार, विशाल गुप्ता,मनोज कुमार पवन सिंह ने ग्रामीणों की मदद से लाश को दल दल से बाहर निकाला मृतक के हाथ पर मोहन दास नाम गुदा था। मृतक की जेब में डले मोबाइल फोन से उसकी पहचान मोहन दास पाल (45 वर्ष) पुत्र स्व. हरीराम पाल निवासी ग्राम परधानी थाना रेढ़र के रूप में हुई। मृतक के एकलौते पुत्र अरविन्द को जैसे ही अपने पिता की मौत की खबर मिली वह अपने चाचा श्रीपाल, महेश, गणेश तथा परिजनों के साथ कमसेरा चैराहे के पास लोडर में रखे शव को देख विलाप करने लगे। पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव जाने लगा तभी देखते ही देखते काफी भीड़ एकत्र हो गयी। परिजनों ने शव सड़क पर रख जाम लगा दिया। गांव की काफी महिलाएं भी शव के पास आकर रोने लगी। लगभग 1 किमी लंबा जाम लग गया। जाम की सूचना पर माधौगढ थाना प्रभारी अजय कुमार अवस्थी तथा सीओ जालौन संतोष कुमार फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता करनी चाही परन्तु वह तैयार नहीं हुए। एसडीएम माधौगढ पुष्कर नाथ ने लेखपाल सत्येंद्र व कानूनगो के साथ आकर परिजनों से शासन से मिलने वाले मुआवजे व बस मालिक पर कार्यवाही की बात पर लगभग डेढ़ घंटे बाद जाम खुला। परिजनों व ग्रामीणों ने रेढ़र थाना पुलिस पर बस मालिक से रूपये लेकर बस जाने देने का तथा किसी दूसरी बस पर कार्यवाही करने का आरोप लगाया। बस को सतीश नाम का ड्राइवर चलाता है लेकिन शनिवार को कोई अन्य ड्राइवर बस चला रहा था। कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त बताया कि इस बस का परिवहन विभाग से कोई रूट परिमिट नहीं है।
फोटो परिचय—
जाम लगाये ग्रामीण।