जालौन

अतिक्रमण हटाओ अभियान की हुई शुरूआत

जालौन (उरई)। नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत हो गई है। सोमवार को देवनगर चैराहे पर एसडीएम व ईओ नगर पालिका की उपस्थिति में अतिक्रमण को हटाया गया। नगर पालिका प्रशासन द्वारा तीन दिन पूर्व नगर के व्यापारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमणा हटाने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही बाजार में भी मुनादी कराकर अतिक्रमण स्वतः हटाने के निर्देश दिए गए थे। बैठक और मुनादी के बाद भी कई व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके बाद सोमवार से नगर पालिका ईओ डीडी सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत कर दी गई। पहले दिन देवनगर चैराहे पर से अतिक्रमण हटाया गया। देवनगर चैराहे पर जो दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ट्टटर, छप्पर अथवा टिन शैड लगाए हुए थे। नगर पालिका कर्मचारियों ने चैराहे पर पहुंचकर उन्हें हटा दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत होते ही अन्य दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। इस संदर्भ में ईओ डीडी सिंह ने बताया कि अभी अभियान की शुरूआत हुई है। जब तक नगर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त नहीं करा दिया जाता है तब तक अभियान जारी रहेेगा। बताया कि अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद भी यदि कोई व्यापारी अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button