
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। प्रभु श्रीराम के उपासक संत तुलसीदासजी की जयंती के मौके पर श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर में वृंदावन श्रीधाम से पधारे संत डॉ. राम कमलदास वेदांती का पूजन किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया।
पवित्र श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को जन्मे संत शिरोमणि तुलसीदास की नगर में जयंती मनायी गई। श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर में तुलसीदासजी की जयंती के मौके पर श्रीराम चरित मानस का पाठ कराया गया। पाठ के समापन के बाद रूद्राभिषेक के साथ हवन कराया गया। जयंती के मौके पर वृंदावन श्रीधाम से पधारे संत डॉ. रामकमल दास वेदांती महाराज का मंदिर के पुजारी कमलेश महाराज ने पूजन किया और अंगोछा पहनाकर उनका सम्मान किया। मंदिर परिसर में मौजूद अन्य भक्तों ने भीह संत का पूजा अर्चन कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पंडित दुर्गेश महाराज, अमित तिवारी, शनिधाम महंत बृजेश, राजाभईया राजावत, सिंटू महाराज, रामजी गुप्ता, पुष्पा देवी, शशि देवी आदि ने आशीर्वाद प्राप्त किया।