
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। स्वच्छता अभियान में नगर पालिका परिषद जालौन ने एक बार फिर अपनी प्रभावी कार्यशैली और जनसहयोग से जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। स्वच्छता रैंकिंग में नगर पालिका को जिले में पहला स्थान और मंडल स्तर पर दूसरा स्थान मिला है, जो नगर के लिए गर्व का विषय है।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया नगरवासियों की जागरूकता, सफाईकर्मियों की मेहनत और पालिका की सतत निगरानी से यह उपलब्धि हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जालौन की पालिका को ओडीएफ प्लस प्लस की श्रेणी में भी शामिल कर लिया गया है। नगर पालिका की इस सफलता का श्रेय अध्यक्ष नेहा मित्तल ने नगरवासियों, सफाई कर्मचारियों, नगर पालिका कर्मचारियों और सभी पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे नगरवासियों ने पूरी प्रतिबद्धता से निभाया है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में नगर पालिका जालौन स्वच्छता में न सिर्फ मंडल स्तर पर, बल्कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएगी। इस उपलब्धि से नगर में एक सकारात्मक संदेश गया है और लोग अब स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने लगे हैं। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों का निरंतर सहयोग आवश्यक है। स्वच्छता अभियान के तहत किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए एसबीएम प्रभारी रविंदर सलूजा ने बताया कि नगर में बुनियादी स्वच्छता सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया गया है। महिलाओं के लिए पिंक शौचालय बनाए गया हैं। इसके अलावा एक और पिंक शौचालय के निर्माण की योजना बनाई गई है, जिसके लिए उपयुक्त स्थान का चयन किया जा रहा है। नगर के लौना रोड पर एक मॉडल सार्वजनिक शौचालय और छौलापुर रोड पर एक अन्य सार्वजनिक शौचालय बनवाया गया है। इसके अतिरिक्त नगर के विभिन्न मोहल्लों में कुल नौ सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं, जिनमें सभी में केयर टेकर तैनात किए गए हैं और ये शौचालय पूरी तरह से क्रियाशील हैं।