बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच गाली, गलौज व मारपीट का मामला कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों के 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दलालनपुरा निवासी सागर व सुषमा पत्नी मोहर का मोहल्ले के ही उमेश, मुकेश, व श्यामा देवी पत्नी संतराम के साथ रंजिश को लेकर विवाद होने लगा। दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद के बाद गाली, गलौज होने लगी। एक दूसरे को गाली देने से मना करने के बाद भी जब नहीं माने तो दोनों पक्षों में हाथापाई भी हो गईं हाथापाई के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों के 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।