बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। मोहल्ले से निकले नाले में मोहल्ले के ही लोगों द्वारा ईंटा और पत्थर रखने से नाला अवरूद्ध हो गया है। हटाने की बात कहने पर झगड़े पर आमादा हैं। पीड़ित मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका ईओ को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला रावतान नई सेंगर कॉलोनी निवासी रमेश सिंह सेंगर, रामदुलारी, रामवरन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रोहित, राहुल, रिचा, आशा देवी, कल्पना आदि ने नगर पालिका ईओ सुशील कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले में नाला निकला है। इस नाले पर मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने ईंट और पत्थर डालकर नाले को अवरूद्ध कर दिया है। जिससे पानी की निकासी प्रभावित हो रही है। नाले का गंदा पानी न सिर्फ सड़कों पर आता है बल्कि घरों में भी गंदा पानी भर जाता है। जब नाले को अवरूद्ध करने वालों को मना किया जाता है तो वह झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित मोहल्लेवासियों ने ईओ से समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।



